नई दिल्ली :न्यायमूर्ति इन्दु मल्होत्रा के विदाई समारोह के लिए शीर्ष अदालत के सभागार के इस्तेमाल की अनुमति नही मिलने के बाद उच्चतम न्यायालय बार एसोसिएशन (एससीबीए) ने प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उसे ऑडिटोरियम के इस्तेमाल की अनुमति दी जानी चाहिए.
एससीबीए अध्यक्ष विकास सिंह ने प्रधान न्यायाधीश को लिखे पत्र में कहा है कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि उच्चतम न्यायालय बार एसोसिएशन को न्यायाधीश पद से 13 मार्च को सेवानिवृत्त हुईं न्यायमूर्ति मल्होत्रा के विदाई समारोह के लिए ऑडिटोरियम के इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी गई.
सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी स्थित प्रगति मैदान में पूर्व के अप्पू घर की जगह बना ऑडिटोरियम संयुक्त रूप से न्यायाधीशों, शीर्ष अदालत की रजिस्ट्री और एससीबीए के इस्तेमाल के लिए था.
उन्होंने कहा कि पूर्व में चर्चा की गई थी कि सभागार का इस्तेमाल एससीबीए और उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों द्वारा किया जाएगा, जिसमें एक व्यवस्था यह थी कि यदि समानांतर रूप से न्यायाधीशों और एससीबीए को इसकी जरूरत हो तो न्यायाधीशों को प्राथमिकता मिलेगी.