नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मिले 'शिवलिंग' के संरक्षण से संबंधित याचिका पर कल दोपहर तीन बजे सुनवाई के लिए सहमत है. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि वह मामले की सुनवाई के लिए एक बेंच का गठन करेगा. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी. बता दें कि कथित शिवलिंग के क्षेत्र को संरक्षित रखने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश 12 नवंबर को खत्म हो रहा है.
प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन के प्रतिवेदन पर गुरुवार को गौर करते हुए कहा कि मामले में दिया संरक्षण का आदेश 12 नवंबर को समाप्त हो रहा है. प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि हम कल (शुक्रवार को) दोपहर तीन बजे एक पीठ का गठन करेंगे. शीर्ष अदालत ने 17 मई को एक अंतरिम आदेश पारित करते हुए वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी परिसर के अंदर के क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था, जहां कथित 'शिवलिंग' मिला है और मुसलमानों को नमाज अदा करने की अनुमति दी थी.
पढ़ें: Coimbatore Blast : तमिलनाडु में एनआईए की छापेमारी जारी