दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

SC में बुधवार और गुरुवार को होगी मामलों की प्रत्यक्ष सुनवाई

उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने अदालत कक्ष में प्रत्यक्ष सुनवाई फिर से शुरू करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए कहा कि 20 अक्टूबर से बुधवार और गुरुवार को मामलों की प्रत्यक्ष सुनवाई होगी.

उच्चतम न्यायालय
उच्चतम न्यायालय

By

Published : Oct 8, 2021, 7:40 AM IST

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने अदालत कक्ष में प्रत्यक्ष सुनवाई फिर से शुरू करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया है. उच्चतम न्यायालय ने कहा कि 20 अक्टूबर से बुधवार और गुरुवार को सुचीबद्ध सभी मामलों की सुनवाई वकीलों और वादियों की प्रत्यक्ष मौजूदगी में ही होगी.

शीर्ष अदालत पिछले साल मार्च से महामारी के कारण वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मामलों की सुनवाई कर रही है. कई बार निकाय और वकील मांग कर रहे हैं कि अदालत कक्ष में सुनवाई तुरंत फिर से शुरू हो.

पढ़ें :ईडब्ल्यूएस श्रेणी की आय-सीमा आठ लाख रुपये निर्धारित करने का आधार क्या है : न्यायालय

गुरुवार की देर शाम जारी एक नई मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) में शीर्ष अदालत ने कहा कि बार की ओर से उत्साहजनक प्रतिक्रिया को देखते हुए और प्रत्यक्ष माध्यम से सुनवाई को और सुविधाजनक बनाने के लिए निर्णय लिया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details