नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एक सार्वजनिक नोटिस जारी कर लोगों को एक फर्जी सुप्रीम कोर्ट वेबसाइट के बारे में सचेत किया. आशंका जताई जा रही है कि ये वेबसाइट लोगों से ठगी के लिए बनायी गई है. सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय की रजिस्ट्री को फ़िशिंग हमले (ऑन लाइन ठगी) के बारे में अवगत करा दिया गया है.
नोटिस में कहा गया है कि आधिकारिक वेबसाइट की नकल करते हुए नकली वेबसाइट जिनका यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर (यूआरएल) क्रमश: http://cbins/scigv.com और https://cbins.scigv.com/offence पर बनाई और होस्ट की गई है. नोटिस में कहा गया है कि यूआरएल -https://cbins.scigv.com/offence 'मनी-लॉन्ड्रिंग का अपराध' के माध्यम से हमलावर व्यक्तिगत विवरण और गोपनीय जानकारी मांग रहे हैं.
कोर्ट की ओर से कहा गया है कि लोगों को दृढ़ता से सलाह दी जाती है कि उपरोक्त यूआरएल पर किसी भी व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारी को साझा या प्रकट न करें. क्योंकि इससे अपराधियों को जानकारी चुराने में मदद मिलेगी. रजिस्ट्री ने कहा कि वह बड़े पैमाने पर जनता को दृढ़ता से सलाह देती है कि वे प्रामाणिकता की पुष्टि किए बिना प्राप्त लिंक पर न तो क्लिक करें और न ही साझा करें.