दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना से मौत : 4 लाख मुआवजे वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब - सुप्रीम कोर्ट

कोरोना महामारी से जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजे देने संबंधी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई. कोर्ट ने केंद्र से जवाब मांगा है और मामले की आगे की सुनवाई के लिये 11 जून की तारीख तय की.

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

By

Published : May 24, 2021, 11:18 AM IST

Updated : May 24, 2021, 1:39 PM IST

नई दिल्ली :उच्चतम न्यायालय ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को चार लाख रुपये अनुग्रह राशि दिए जाने का अनुरोध करने वाली याचिका पर केन्द्र से सोमवार को जवाब मांगा.

न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एमआर शाह की अवकाशकालीन पीठ ने केन्द्र को कोविड-19 से मरने वाले लोगों के मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के दिशा-निर्देशों की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. पीठ ने कह कि इसके लिये समान नीति अपनाई जाए.

शीर्ष अदालत दो अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी. इन याचिकाओं में केन्द्र तथा राज्यों को 2005 के आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को चार लाख रुपये अनुग्रह राशि देने और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए समान नीति अपनाने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है.

पीठ ने कहा कि जब तक कोई आधिकारिक दस्तावेज या मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए एक समान नीति नहीं होगी, जिसमें कहा गया हो कि मृत्यु का कारण कोविड था, तब तक मृतक के परिवार वाले किसी भी योजना के तहत, अगर ऐसी कोई है, मुआवजे का दावा नहीं कर पाएंगे.

पीठ ने केन्द्र को अपना रुख स्पष्ट करने का निर्देश देते हुए मामले की आगे की सुनवाई के लिये 11 जून की तारीख तय की.

पढ़ें : कोरोना अपडेटः 24 घंटे में 2.22 लाख नए मामले, 4,454 मौतें, जानें राज्यों के हाल

भारत में कोरोना संक्रमण से लाखों लोगों की जान चली गई है. वहीं बीते दिन भारत में कोरोना के 2,22,315 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,67,52,447 हुई. 4,454 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,03,720 हो गई है. 3,02,544 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,37,28,011 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 27,20,716 है.

Last Updated : May 24, 2021, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details