दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली सीमा से किसानों को हटाने की मांग, 16 दिसंबर को सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस वी रामसुब्रमण्यन की बेंच दिल्ली की सीमाओं पर विरोध कर रहे किसानों को तत्काल हटाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगी.

किसानों को तत्काल हटाने की याचिका पर सुनवाई
किसानों को तत्काल हटाने की याचिका पर सुनवाई

By

Published : Dec 14, 2020, 1:23 PM IST

नई दिल्लीः कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को तत्काल हटाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 16 दिसंबर को सुनवाई करेगा. उच्चतम न्यायालय किसानों को हटाने के लिए अधिकारियों को निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगा.

सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट के अनुसार, प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे, न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी. रामसुब्रमण्यम की खंडपीठ कानून की पढ़ाई कर रहे छात्र ऋषभ शर्मा द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करेगी.

याचिका में कहा गया है कि रोड शो के चलते यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इससे आने वाले समय में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी भी हो सकती है.

याचिका में यह भी कहा गया है कि प्रदर्शनकारियों ने रास्ते बंद कर रखे हैं, जिससे गाड़ियों की आवाजाही बाधित हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details