दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दलित किशोरी की पिटाई और छेड़खानी मामले में SC-ST आयोग ने लिया संज्ञान - लड़की की पिटाई का वीडियो वायरल

अमेठी में दलित किशोरी की बेरहमी से पिटाई और छेड़खानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग ने संज्ञान लिया है.

sc st commission
SC-ST आयोग ने लिया संज्ञान

By

Published : Dec 29, 2021, 10:21 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश केअमेठी में 16 वर्षीय दलित किशोरी की बेहरमी से पिटाई और छेड़खानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बुधवार को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग ने संज्ञान लिया है. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष राम बाबू हरित ने बताया कि इस मामले में अमेठी जिलाधिकारी और पुलिस को जल्द नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाएगा, ताकि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

राम बाबू हरित का कहना है कि मामले में उन्होंने थाना अध्यक्ष से बात की है और सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने और वीडियो में दिखाई दे रही महिला के भी खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इस वीडियो को वायरल करने के पीछे सरकार को बदनाम करने की भी नीयत हो सकती है. इस दिशा में भी पूरी पड़ताल की जाएगी. वहीं, इस मामले में अमेठी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:सीएम उद्धव ठाकरे के पत्र से नाराज हुए राज्यपाल कोश्यारी, बोले- लिखी चिट्ठी की भाषा धमकी भरी

पुलिस उपाधीक्षक अर्पित कपूर ने मंगलवार को बताया कि सोशल मीडिया पर एक दलित नाबालिग लड़की की पिटाई और उससे छेड़खानी किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़िता से संपर्क किया. किशोरी के पिता की तहरीर पर बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून, अनुसूचित जाति- जनजाति अधिनियम (एससी-एसटी) कानून और भारतीय दंड संहिता की अन्य गंभीर धाराओं के तहत सूरज सोनी, शिवम और साकाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस उपाधीक्षक अर्पित कपूर ने बताया कि पीड़िता अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है.

ये भी पढ़ें:आम लोगों की जान से खिलवाड़, खाने के तेल में धड़ल्ले से हो रही मिलावट

ABOUT THE AUTHOR

...view details