लखनऊ:उत्तर प्रदेश केअमेठी में 16 वर्षीय दलित किशोरी की बेहरमी से पिटाई और छेड़खानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बुधवार को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग ने संज्ञान लिया है. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष राम बाबू हरित ने बताया कि इस मामले में अमेठी जिलाधिकारी और पुलिस को जल्द नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाएगा, ताकि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
राम बाबू हरित का कहना है कि मामले में उन्होंने थाना अध्यक्ष से बात की है और सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने और वीडियो में दिखाई दे रही महिला के भी खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इस वीडियो को वायरल करने के पीछे सरकार को बदनाम करने की भी नीयत हो सकती है. इस दिशा में भी पूरी पड़ताल की जाएगी. वहीं, इस मामले में अमेठी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.