नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा की वजह से राज्य से लोगों के कथित पलायन को रोकने के अनुरोध वाली याचिका पर मंगलवार को केंद्र और पश्चिम बंगाल से जवाब मांगा.
इस याचिका में न्यायालय से अनुरोध किया गया है कि राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित हिंसा के कारण राज्य से लोगों का कथित पलायन रोकने के लिए निर्देश दिए जाएं तथा इसकी जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया जाए और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए.
पढ़ें-Cyclone Yaas: कलकत्ता हाई कोर्ट ने 26 और 27 को सूचीबद्ध सभी सुनवाई को टाला