नई दिल्ली :सुप्रीम कोर्ट में अब फिर से फिजिकल सुनवाई शुरू की जा रही है. हाइब्रिड सुनवाई के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी कर दी गई हैं. इसके अनुसार बुधवार और गुरुवार को सभी मामलों की सुनवाई सिर्फ काउंसलों/पक्षों की कोर्ट में उपस्थिति में ही की जाएगी.
आज से सुप्रीम कोर्ट में होगी फिजिकल हियरिंग - physical hearing
सुप्रीम कोर्ट मार्च 2020 के बाद पहली बार भौतिक सुनवाई (physical hearing) के लिए फिर से खुला.
supreme court
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते मार्च 2020 से सुप्रीम कोर्ट में फिजिकल हियरिंग बंद थी. इस दौरान सुनवाई वीडिया कांफ्रेंसिंग के जरिए हो रही थी.
पढ़ें :-वरिष्ठ अधिवक्ताओं के समूह ने सुप्रीम कोर्ट में भौतिक सुनवाई का विरोध किया