नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने जमीन हड़पने और जनता के पैसे की हेराफेरी के मामले में समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद आजम खान की जमानत याचिका पर आज अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. जस्टिस एलएन राव, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस एएस बोपन्ना की बेंच ने मामले की सुनवाई की. इससे पहले न्यायालय ने उनकी जमानत पर सुनवाई में देरी पर उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा था. सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट द्वारा उनकी जमानत पर सुनवाई में देरी पर भी नाराजगी जताई थी.
आज पुलिस ने अदालत को सूचित किया कि खान ने जांच अधिकारी (आईओ) को धमकी दी है. एडवोकेट ने खान के कुछ बयानों को पढ़ा- 'मेरी सरकार आने दो और तुम देखना', 'तुम मेरी जगह पर होगे' आदि. सरकारी बयान पर जे राव ने कहा, 'यह 5 साल बाद ही होगा.' जे राव ने कहा कि ये धमकी नहीं हैं, राजनेता इस तरह बात करते हैं. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कहा गया कि याचिकाओं का बड़ा हिस्सा दायर नहीं किया गया है. निजी व्यक्तियों द्वारा 61 मामले दायर किए गये हैं. वह एक भूमि हड़पने वाला है.