नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने पूरे ओडिशा में रथ यात्रा निकालने पर पाबंदी लगा दी है. कोर्ट ने सिर्फ पुरी में जगन्नाथ मंदिर में रथ यात्रा निकालने की अनुमति दी है. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने पूरे राज्य में रथ यात्रा निकालने वाली दायर याचिका को खारिज कर दिया.
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने ओडिशा में पुरी (Puri Of Odisha) के अलावा दूसरे स्थानों पर भी श्री जगन्नाथ की रथयात्रा (Jagannath Rath Yatra) का आयोजन कराने की मांग वाली अर्जी पर हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने इस मामले में ओडिशा सरकार के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं को भी खारिज कर दिया.
मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना (Chief Justice Of India Justice NV Ramana) ने पुरी के अलावा ओडिशा के अन्य स्थानों में रथयात्रा निकालने की अनुमति देने से इनकार करते हुए कहा कि यह समय सही नहीं है. कोर्ट ने कहा कि रथयात्रा की याचिका को रद्द करना दुखद है, लेकिन कोविड को देखते हुए इसे रद्द करने की जरूरत है.