दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

SC ने विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी की याचिका पर विचार करने से किया इनकार - मुख्तार अंसारी

बहुजन समाज पार्टी के विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी की एक याचिका पर उच्चतम न्यायालय ने विचार करने से इनकार कर दिया है.

मुख्तार अंसारी
मुख्तार अंसारी

By

Published : Sep 6, 2021, 11:56 PM IST

नई दिल्ली :उच्चतम न्यायालय ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी की एक याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया है. जिसमें उन्होंने राज्य में मुकदमे की कार्यवाही में हिस्सा लेने के दौरान उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद अपने पति की सुरक्षा के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया था.

न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी को इस संबंध में इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने को कहा. इससे पहले इस साल मार्च में, शीर्ष अदालत ने उत्तर प्रदेश सरकार की याचिका पर मुख्तार को पंजाब की रूपनगर जेल से उत्तर प्रदेश की जेल में स्थानांतरित करने का आदेश दिया था.

इसे भी पढ़ें-बंगाल उपचुनाव: ममता के खिलाफ उम्मीदवार उतारेगी कांग्रेस

मुख्तार की पत्नी ने याचिका में कहा कि याचिकाकर्ता के पास इस अदालत का रुख करने के अलावा कोई रास्ता नहीं है क्योंकि उत्तर प्रदेश में उनके पति की जान को खतरा है जिसका इस अदालत ने 26 मार्च के अपने फैसले में उल्लेख भी किया था. इससे पहले प्रयागराज में विशेष अदालत में एक अर्जी दाखिल की गई थी और जिसमें कहा गया था कि जेल के अंदर मुख्तार की जान को खतरा है.

मुख्तार अंसारी उत्तर प्रदेश की मऊ विधानसभा सीट से बसपा विधायक हैं. मुख्तार के खिलाफ उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में 50 से अधिक आपराधिक मामले लंबित हैं और उन्हें इस साल 26 मार्च को जारी शीर्ष अदालत के निर्देश के बाद सात अप्रैल को बांदा जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details