दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संरक्षित वन क्षेत्र का एक किमी दायरा इको सेंसिटिव जोन, निर्माण व खनन पर रोक : SC - इको सेंसिटिव जोन

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा है कि संरक्षित वन क्षेत्र के एक किलोमीटर दायरे को इको सेंसिटिव जोन (ईएसजेड) होना चाहिए. राष्ट्रीय उद्यानों और वन्यजीव अभयारण्यों के भीतर खनन को मंजूरी नहीं दी जानी चाहिए.

Supreme Court
सुप्रीम कोर्ट

By

Published : Jun 4, 2022, 1:09 PM IST

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को निर्देश दिया कि राष्ट्रीय उद्यानों और वन्यजीव अभयारण्यों में, संरक्षित वन की सीमांकित रेखा से कम से कम एक किलोमीटर के दायरे में पारिस्थितिकी संवेदनशील क्षेत्र (इको सेंसिटिव जोन) होना चाहिए.

न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव, न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ ने कहा कि राष्ट्रीय उद्यानों और वन्यजीव अभयारण्यों के भीतर खनन को मंजूरी नहीं दी जानी चाहिए. पीठ ने कहा कि ईएसजेड (ESZ) में किसी पक्के निर्माण की मंजूरी नहीं दी जानी चाहिए. शीर्ष अदालत ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित क्षेत्रों के मुख्य वन संरक्षक को ईएसजेड के भीतर मौजूद सभी निर्माणों की सूची तैयार करने और तीन माह के भीतर उसके समक्ष रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

पीठ ने कहा, 'इस काम के लिए अधिकारी उपग्रह से तस्वीरें प्राप्त करने अथवा ड्रोन से फोटोग्राफी कराने के लिए सरकारी एजेंसियों की मदद ले सकते हैं.' उच्चतम न्यायालय ने यह निर्देश एक लंबित जनहित याचिका पर दिए. 'टी एन गोडावर्मन बनाम यूओआई' शीर्षक वाली यह याचिका वन संरक्षण के जुड़े मुद्दों पर है.

पढ़ें- वन्यजीव संरक्षण अधिनियम में प्रस्तावित संशोधन के खिलाफ 70 से अधिक प्रतिक्रियाएं मिलीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details