नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिला स्थित गोकर्ण के महाबलेश्वर मंदिर का प्रबंधन शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस बीएन श्रीकृष्ण की अध्यक्षता वाली निगरानी समिति को सौंपा जाएगा.
प्रधान न्यायाधीश जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस वी रामसुब्रमण्यम की पीठ ने जिन याचिकाओं पर यह फैसला सुनाया है, उनमें से एक याचिका रामचंद्रपुरा मठ की ओर से दायर की गई थी.
मठ ने कर्नाटक उच्च न्यायालय के 2018 के फैसले के खिलाफ अपील दायर की थी. उक्त फैसले में अदालत ने गोकर्ण के महाबलेश्वर मंदिर का प्रबंधन रामचंद्रपुरा मठ को सौंपने के राज्य सरकार के फैसले को रद्द कर दिया था.