दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अफजल खान के मकबरे के आसपास ढांचे ढहाने पर SC ने मांगी रिपोर्ट

अफजल खान के मकबरे (tomb of Afzal Khan) के आसपास सरकारी जमीन पर बने अनधिकृत ढांचों को हटाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जवाब मांगा है. पढ़ें पूरी खबर.

SC TOMB MAHARASHTRA
उच्चतम न्यायालय

By

Published : Nov 11, 2022, 3:16 PM IST

Updated : Nov 11, 2022, 3:52 PM IST

नई दिल्ली :सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में बीजापुर के आदिलशाही वंश के सेनापति अफजल खान (tomb of Afzal Khan) के मकबरे के आसपास की सरकारी जमीन पर कथित अनधिकृत ढांचों को हटाने के लिए चलाए गए अभियान पर सतारा जिला कलेक्टर और उप वन संरक्षक से शुक्रवार को रिपोर्ट तलब की.

महाराष्ट्र सरकार ने प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ को अवगत कराया कि अनधिकृत ढांचे गिराने के जिस अभियान के खिलाफ मौजूदा याचिका दायर की गई है, वह अभियान पूरा हो चुका है और सरकार तथा वन भूमि पर बने अवैध ढांचों को ध्वस्त कर दिया गया है.

शीर्ष अदालत ने इस अभियान के समापन के संबंध में राज्य सरकार की दलीलों का संज्ञान लिया और सतारा के जिला कलेक्टर और उप वन संरक्षक को दो सप्ताह के भीतर अपनी-अपनी रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया.

न्यायालय ने कहा कि रिपोर्ट में अनधिकृत संरचनाओं की प्रकृति के साथ-साथ इस बात का भी संकेत होना चाहिए कि इन ढांचों को ढहाने के मामले में उचित प्रक्रिया का पालन किया गया था या नहीं. पीठ गुरुवार को अफजल खान की कब्र और उसके आसपास जारी विध्वंस पर रोक लगाने की मांग वाली एक अंतरिम याचिका पर आज सुनवाई के लिए तैयार हो गई थी.

अफजल खान महाराष्ट्र के सतारा जिले में प्रतापगढ़ किले के पास मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के हाथों मारा गया था और बाद में उसकी याद में एक मकबरा बनाया गया था. गुरुवार को तड़के इन कथित अनधिकृत ढांचों को हटाने की कवायद शुरू हो गई थी.

पढ़ें- राज ठाकरे के बयान के बाद अफजल खान की कब्र की सुरक्षा बढ़ाई गई

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 11, 2022, 3:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details