नई दिल्ली :देश में ओटीटी प्लेटफार्मों पर दिखाए जा रहे कंटेंट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई है. ओटीटी प्लेटफार्मों को नियंत्रित करने के लिए कानून बनाने पर जोर दिया है.
एक वेबसीरीज से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम विडो जैसे ओटीटी प्लेटफार्मों को विनियमित करने पर सरकार के नए दिशानिर्देशों में 'कोई दांत नहीं है' क्योंकि अभियोजन का कोई प्रावधान नहीं है.