नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने बुधवार को ओडिशा प्रशासनिक न्यायाधिकरण (Odisha Administrative Tribunal-OAT) को समाप्त करने को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई की. इस पर अदालत ने केंद्र और अन्य से जवाब मांगा है. जस्टिस एल नागेश्वर राव, जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस बी आर गवई की तीन सदस्यीय पीठ ने याचिका की सुनवाई की. सुनवाई के बाद पीठ ने कार्मिक, सार्वजनिक शिकायतें एवं पेंशन मंत्रालय, ओडिशा सरकार और अन्य को नोटिस जारी कर आठ सप्ताह के भीतर उनसे जवाब मांगा है.
शीर्ष अदालत ओडिशा प्रशासनिक न्यायाधिकरण बार एसोसिएशन द्वारा उच्च न्यायालय के एक आदेश के खिलाफ दायर अपील पर सुनवाई कर रही थी. याचिका में OAT को निरस्त करने संबंधी केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (Department of Personnel and Training) की दो अगस्त, 2019 की अधिसूचना को बरकरार रखा गया था.
पढ़ें :ओडिशा : पंचायत निकायों में 50% आरक्षण सीमित करने का विधेयक पारित