दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

SC ने उम्मीदवारों को मतदाता सूची भेजने के खिलाफ दायर याचिका पर केंद्र से मांगा जवाब - निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियमावली

अधिवक्ता हरज्ञान सिंह गहलोत और संजना गहलोत ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियमावली, 1960 के नियम 11 (सी) और 22 (सी) को चुनौती दी है. इन नियमों के तहत निर्वाचन आयोग प्रत्येक उम्मीदवार को मतदाता सूची की दो प्रतियां प्रदान करने के लिए बाध्य होता है.

supply of electoral roll to candidates
उम्मीदवार को मतदाता सूची की दो प्रतियां

By

Published : Oct 25, 2022, 3:31 PM IST

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियमावली, 1960 के कुछ प्रावधानों को चुनौती देने वाली याचिका पर केंद्र सरकार और अन्य से जवाब मांगा है. इन नियमों के तहत निर्वाचन आयोग चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक उम्मीदवार को मतदाता सूची की दो प्रतियां प्रदान करने के लिए बाध्य होता है. दो अधिवक्ताओं की ओर से दाखिल जनहित याचिका में भारी-भरकम खर्च और बड़ी मात्रा में कागज के उपयोग से बचने के लिए एक विकल्प पेश करने की मांग भी गई है.

याचिका में आरोप लगाया गया है कि मतदाता सूची की छपाई और इन्हें चुनाव लड़ रहे मान्यता प्राप्त दलों के उम्मीदवारों तक पहुंचाने के लिए देश को लगभग 47.84 करोड़ रुपये का खर्च उठाना पड़ा है. प्रधान न्यायाधीश उदय उमेश ललित और न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी की पीठ ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियमावली, 1960 के नियम 11 (सी) और 22 (सी) को चुनौती देने वाली याचिका पर केंद्र व मुख्य निर्वाचन आयुक्त को नोटिस जारी किया है.

पीठ ने कहा, 'इन नियमों की शर्तों के अनुसार निर्वाचन आयोग चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक उम्मीदवार को मतदाता सूची की दो प्रतियां प्रदान करने के लिए बाध्य है, जिन्हें नियमों के अनुसार एक प्रतीक के तौर सौंपा जाता है. साथ ही इन नियमों के पर चलते हुए पिछले चुनाव में निर्वाचन आयोग ने 47,84,38,000 रुपये खर्च किए थे. इसलिए इन नियमों की वैधता को चुनौती दी गई है और अन्य बातों के साथ-साथ यह भी कहा गया है कि भारी-भरकम खर्च के साथ-साथ बड़ी मात्रा में कागज के उपयोग से बचने के लिए एक विकल्प तैयार किया जाए. मामले पर 28 नवंबर, 2022 को सुनवाई होगी.'

शीर्ष अदालत अधिवक्ता हरज्ञान सिंह गहलोत और संजना गहलोत की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियमावली, 1960 के नियम 11 (सी) और 22 (सी) को चुनौती दी गई है. (पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details