दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

SC ने केन्द्र, 11 राज्यों को जेलों में जाति के आधार पर भेदभाव के आरोपों पर नोटिस जारी किया - caste discrimination jail

SC notice Centre states: सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों की जेलों में जाति के आधार पर भेदभाव को बढ़ावा देने संबंधी याचिका पर केंद्र और संबंधित राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया है.

SC notice to Centre 11 states on PIL alleging caste-based discrimination in jails
SC ने केन्द्र, 11 राज्यों को जेलों में जाति के आधार पर भेदभाव के आरोपों पर नोटिस जारी किया

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 3, 2024, 1:43 PM IST

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र और उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित 11 राज्यों से उस जनहित याचिका पर जवाब मांगा जिनमें आरोप लगाए गए हैं कि इन राज्यों की जेल की नियमावली कारागार में जाति के आधार पर भेदभाव को बढ़ावा देती है. प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड, न्यामूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता एस मुरलीधर के उस प्रतिवेदन पर गौर किया कि इन 11 राज्यों की जेल नियमावली अपनी जेलों के भीतर कार्य के बंटवारे में भेदभाव करती है और जाति के अधार पर कैदियों को रखा जाना तय होता है.

वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि कुछ गैर अधिसूचित आदिवासियों और आदतन अपराधियों से अलग तरीके से बर्ताव किया जाता है और उनके साथ भेदभाव होता है. अदालत ने मुरलीधर से राज्यों से जेल नियमावलियों को एकत्र करने को कहा और याचिका को चार सप्ताह के बाद सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया. पीठ ने केंद्रीय गृह मंत्रालय और अन्य को नोटिस जारी किया साथ ही सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि वह महाराष्ट्र के कल्याण की मूल निवासी सुकन्या शांता द्वारा दायर जनहित याचिका में उठाए गए मुद्दों से निपटने में अदालत की सहायता करें.

अदालत ने अपने आदेश में कहा, 'याचिकाकर्ता का कहना है कि जेल की बैरकों में मानव श्रम के आवंटन के संबंध में जाति आधारित भेदभाव है और इस प्रकार का भेदभाव गैर अधिसूचित आदिवासियों और आदतन अपराधियों के साथ है। केन्द्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी करें.' सॉलीसिटर जनरल ने कहा,'मैंने जाति के आधार पर भेदभाव के संबंध में नहीं सुना. विचाराधीन कैदियों और दोषियों को ही अलग किया जाता है.' इस मामले में उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के अलावा मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पंजाब, ओडिशा, झारखंड, केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र जैसे राज्य शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- अडाणी ने एक्स पर लिखा- सत्य की जीत हुई, पांच प्वाइंट में समझें SC के फैसले का सार

ABOUT THE AUTHOR

...view details