दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोविड अस्पताल अग्निकांड: सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को लगाई फटकार

गुजरात में कोविड अस्पताल हुई आग की घटना का सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है. कोर्ट ने मामले को लेकर गुजरात सरकार को फटकारते हुए कहा है कि यह घटना पहली बार नहीं हुई है.

गुजरात आग की घटना को सुप्रीम कोर्ट ने चौंकाने वाला बताया : सुप्रीम कोर्ट
गुजरात आग की घटना को सुप्रीम कोर्ट ने चौंकाने वाला बताया : सुप्रीम कोर्ट

By

Published : Nov 27, 2020, 3:13 PM IST

नई दिल्ली :गुजरात के राजकोट में एक अस्पताल में आग की घटना को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि घटना में पांच लोगों की जान चली गई. ऐसी घटना दोबारा हुई है, फिर भी राज्य सरकारों ने कोई कदम नहीं उठाए.

न्यायमूर्ति अशोक भूषण के नेतृत्व वाली पीठ ने कहा कि यह चौंकाने वाला है. यह कोई पहली घटना नहीं है. हम इस घटना का स्वतः संज्ञान ले रहे हैं.

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत को आश्वासन दिया कि आज एक बैठक होगी और अग्नि सुरक्षा के मुद्दों के लिए तत्काल कदम उठाए जाएंगे. कोर्ट ने उन्हें मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री एमएफ दस्तूर से परामर्श करने को कहा.

पढ़ें :गुजरात : कोविड वॉर्ड में आग लगने से पांच की मौत

कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल को अगली सुनवाई में कदमों के बारे में सूचित करने का निर्देश दिया और गुजरात सरकार को एक दिसंबर तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा, जब इस मामले को फिर से सुना जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details