नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी करते हुए और भाजपा के दो कार्यकर्ताओं की हत्या की जांच की मांग वाली याचिका पर जवाब मांगा है.
न्यायमूर्ति विनीत सरन और न्यायमूर्ति बीआर गवई की पीठ भाजपा के दो कार्यकर्ताओं के परिवारों द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिनकी कथित तौर पर मतगणना के दिन टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा हत्या कर दी गई थी. एक याचिकाकर्ता मृतक अभिजीत सरकार का भाई है और दूसरी मृतक हरन अधिकारी की विधवा है.
याचिकाकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी ने अदालत के समक्ष कहा कि यह एक अत्यंत गंभीर मामला है और इसकी विशेष पड़ताल दल द्वारा जांच की जानी चाहिए.
उन्होंने तर्क दिया कि दो कार्यकर्ताओं की बेरहमी से हत्या कर दी गई और उन्हें मरने के लिए छोड़ दिया गया. मामले में राज्य पुलिस पूरी तरह निष्क्रिय बनी रही.