नई दिल्ली :मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे की अगुआई वाली सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को फिलहाल राहत दे दी है. येदियुरप्पा की याचिका पर दोनों पक्षों को नोटिस जारी किया. येदियुरप्पा ने उच्च न्यायालय के उस आदेश के खिलाफ याचिका दायर की थी जिसमें कोर्ट ने एक भूमि का आवंटन रद्द करने के लिए उनके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही रोकने से इनकार कर दिया था.
कर्नाटक के सीएम की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने आज अदालत के समक्ष दलील दी कि अदालत उनके खिलाफ संज्ञान नहीं ले सकती क्योंकि वह आरोपों के समय सीएम थे और अब भी सीएम हैं. इस पर जस्टिस एएस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी रामसुब्रमण्यम ने कहा कि पहले वे पक्षों को सुनना चाहते हैं इसलिए नोटिस जारी करेंगे.
मुकुल रोहतगी ने येदियुरप्पा की गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की, जिस पर सीजेआई ने जवाब दिया, 'वह मौजूदा मुख्यमंत्री हैं, उनके खिलाफ वारंट कौन जारी कर सकता है?' उन्होंने कहा कि सीएम के लिए वे अनुरोध पत्र जारी करते हैं वारंट नहीं.