दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ईडी निदेशक के नए सेवा विस्तार के खिलाफ याचिका पर SC ने केंद्र से जवाब मांगा - याचिका पर SC ने केंद्र से जवाब मांगा

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने ईडी के प्रमुख संजय कुमार मिश्रा को तीसरी बार सेवा विस्तार दिए जाने को चुनौती देने वाली याचिका पर केंद्र और अन्य से जवाब मांगा है. पढ़िए पूरी खबर...

SC issues notice on a petition challenging the third extension of tenure given to the Enforcement Directorate Director SK Mishra
SC ने ईडी निदेशक के कार्यकाल को बढ़ाने को लेकर चुनौती देने वाली याचिका पर नोटिस जारी किया

By

Published : Dec 12, 2022, 1:56 PM IST

Updated : Dec 12, 2022, 6:08 PM IST

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के प्रमुख संजय कुमार मिश्रा को तीसरी बार सेवा विस्तार दिए जाने को चुनौती देने वाली याचिका पर सोमवार को केंद्र और अन्य से जवाब मांगा. न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति विक्रमनाथ की पीठ ने कांग्रेस नेता जया ठाकुर द्वारा दायर याचिका पर भारत संघ, केंद्रीय सतर्कता आयोग और ईडी निदेशक को नोटिस जारी किया. पीठ ने कहा, 'नोटिस जारी किया जाए, जिसका छह सप्ताह में जवाब दिया जाए.'

याचिका में केंद्र सरकार पर राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ प्रवर्तन एजेंसियों का दुरुपयोग कर लोकतंत्र के बुनियादी ढांचे को नष्ट करने का आरोप लगाया गया है. अधिवक्ता वरुण ठाकुर और शशांक रत्नू के माध्यम से दायर याचिका में कहा गया है, 'प्रतिवादी संख्या-2 (मिश्रा) के कार्यकाल का विवादित विस्तार हमारे देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को नष्ट कर रहा है, इसलिए याचिकाकर्ता द्वारा वर्तमान रिट याचिका दायर की गई है, जिसे कृपया न्याय के हित में अनुमति दी जा सकती है.'

कांग्रेस नेता ने कहा कि शीर्ष अदालत ने एक विशिष्ट आदेश पारित किया था कि मिश्रा को और कोई विस्तार नहीं दिया जाएगा, लेकिन केंद्र ने उन्हें 17 नवंबर, 2021 से 17 नवंबर, 2022 तक दूसरा विस्तार दिया, जिसके बाद उन्होंने एक याचिका दायर की जिस पर एक नोटिस जारी किया गया था. इसमें कहा गया है, 'उपरोक्त रिट याचिका के लंबित रहने के दौरान, प्रतिवादी संख्या-1 ने फिर से 18 नवंबर, 2022 से 18 नवंबर, 2023 तक प्रतिवादी संख्या-2 को तीसरा सेवा विस्तार दिया, जो दर्शाता है कि प्रतिवादी संख्या-1 का कानून के शासन के प्रति कोई सम्मान नहीं है.'

न्यायमूर्ति एस के कौल ने ईडी निदेशक के लिए पांच साल तक सेवा विस्तार की अनुमति देने वाले संशोधित कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई से 18 नवंबर को खुद को अलग कर लिया था. यह घटनाक्रम मिश्रा को धनशोधन रोधी एजेंसी के प्रमुख के रूप में एक साल का नया सेवा विस्तार दिए जाने के एक दिन बाद हुआ. मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं-रणदीप सिंह सुरजेवाला और जया ठाकुर, तथा तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा और साकेत गोखले द्वारा दायर याचिकाओं सहित कई याचिकाएं पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आई थीं.

आधिकारिक आदेश के अनुसार, केंद्र सरकार ने भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी के पद पर मिश्रा को एक साल के लिए तीसरा सेवा विस्तार दिया था. सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि 1984 बैच के आईआरएस अधिकारी 18 नवंबर, 2023 तक पद पर रहेंगे. मिश्रा (62) को पहली बार 19 नवंबर, 2018 को दो साल के लिए ईडी का निदेशक नियुक्त किया गया था. बाद में, 13 नवंबर, 2020 को केंद्र सरकार ने एक आदेश के माध्यम से उनके नियुक्ति पत्र को पूर्वव्यापी प्रभाव से संशोधित किया और उनके दो साल के कार्यकाल को तीन साल में बदल दिया.

सरकार ने पिछले साल एक अध्यादेश जारी किया था जिसके तहत ईडी और सीबीआई प्रमुखों का कार्यकाल दो साल की अनिवार्य अवधि के बाद तीन साल तक बढ़ाया जा सकता है. केंद्र ने पांच सितंबर को शीर्ष अदालत से कहा था कि ईडी प्रमुख को दिए गए विस्तार और पांच साल तक ऐसे विस्तार की अनुमति देने वाले संशोधित कानून को चुनौती देने वाली कुछ राजनीतिक नेताओं की याचिकाएं 'दबाव की रणनीति' हैं. शीर्ष अदालत ने तब वरिष्ठ अधिवक्ता के वी विश्वनाथन को याचिकाओं से निपटने में सहायता करने के लिए अदालत मित्र नियुक्त किया था.

ये भी पढ़ें - SC ने केंद्रीय मंत्री के बेटे से जुड़े लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सुनवाई खत्म होने की समय सारिणी मांगी

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 12, 2022, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details