दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्र सरकार को SC से झटका, कहा- ED निदेशक का कार्यकाल तीसरी बार बढ़ाना अवैध

सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक संजय कुमार मिश्र के कार्यकाल की अवधि बढ़ाने को लेकर कहा कि ये तीसरी बार उनका कार्यकाल बढ़ाया जा रहा है, जो कि कानूनी रूप से अवैध है. लेकिन कार्यकाल को बढ़ाने के लिए कानूनी बदलाव करना वैध है. ऐसे में संजय मिश्र अब 31 जुलाई 2023 तक इस पद पर बने रहेंगे. उनका कार्यकाल इस साल नवंबर में खत्म होने वाला था. ईटीवी भारत के संवाददाता सुमीत सक्सेना की पढ़ें ये रिपोर्ट...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 11, 2023, 2:28 PM IST

Updated : Jul 11, 2023, 4:00 PM IST

नई दिल्ली :उच्चतम न्यायालयने मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक संजय कुमार मिश्रा के कार्यकाल को तीसरी बार बढ़ाने को लेकर कहा कि ईडी निदेशक का कार्यकाल तीसरी बार बढ़ाना कानूनी रूप से अवैध जरूर है, लेकिन कार्यकाल बढ़ाने के लिए कानूनी बदलाव वैध है. शीर्ष अदालत ने संजय मिश्र के कार्यकाल को बढ़ाने के केंद्र सरकार के आदेश को रद्द कर दिया है. अब उन्हें 31 जुलाई तक ही पद पर बने रहने की अनुमति दी गई है. शीर्ष अदालत ने ईडी निदेशक के कार्यकाल विस्तार और 2021 के केंद्रीय सतर्कता संशोधन आयोग अधिनियम 2003 में संशोधन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान अपना फैसला सुनाया.

न्यायमूर्ति बी आर गवई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, "17 नवंबर 2021 और 17 नवंबर 2022 के आदेश, जिसमें प्रतिवादी संख्या 2 संजय कुमार मिश्र के कार्यकाल को एक-एक वर्ष की अवधि के लिए बढ़ाया गया था, को अवैध माना जाता है. प्रतिवादी संख्या संजय कुमार मिश्र को 31 जुलाई, 2023 तक पद पर बने रहने की अनुमति दी जाती है." गौरतलब है कि 8 मई को शीर्ष अदालत ने ईडी निदेशक के कार्यकाल की अवधि को बढ़ाने के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आदेश सुरक्षित रखा था. अदालत ने केंद्र से पूछा था कि क्या एक व्यक्ति के बिना, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूरी तरह से ठप हो जाएगा?

केंद्र ने इस बात पर जोर दिया था कि मिश्र को वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) द्वारा चल रहे मूल्यांकन को ध्यान में रखते हुए कार्यकाल बढ़ाई गई थी और अदालत को सूचित किया था कि वह नवंबर 2023 से आगे पद पर बने नहीं रहेंगे. केंद्र का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलील दी थी कि एफएटीएफ द्वारा मूल्यांकन जारी थी और इसीलिए सरकार ने फैसला किया कि संजय मिश्र के पद पर बने रहने से मदद मिलेगी.

पढ़ें :Supreme Court News : अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई दो अगस्त से

इससे पहले केंद्र सरकार ने एक लिखित जवाब में उच्चतम न्यायालय को बताया था कि ईडी प्रमुख के कार्यकाल विस्तार को चुनौती देने वाली याचिका मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप झेल रहे कांग्रेस नेताओं को बचाने की कोशिश है. जवाबी हलफनामे में केंद्र ने कहा कि जनहित याचिका स्पष्ट रूप से प्रेरित है और माना जाता है कि इसका इरादा वैधानिक जांच को बाधित करना था.

बता दें संजय मिश्रा को पहली बार नवंबर 2018 में दो साल के लिए ईडी निदेशक नियुक्त किया गया था. उनका कार्यकाल नवंबर 2020 में समाप्त हो गया था. मई 2020 में वह सेवानिवृत्ति की आयु (60 वर्ष) में पहुंच चुके थे. इसी बीच 13 नवंबर, 2020 को केंद्र सरकार ने एक कार्यालय आदेश जारी कर कहा था कि राष्ट्रपति ने 2018 के आदेश को इस आशय से संशोधित किया कि 'दो वर्ष' की अवधि को 'तीन वर्ष' की अवधि में बदल दिया गया. इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी.

सुप्रीम कोर्ट ने सितंबर 2021 के फैसले में संशोधन को मंजूरी दे दी. लेकिन, ईडी निदेशक के कार्यकाल को और अधिक बढ़ाने के खिलाफ फैसला सुनाया. 2021 में कोर्ट के फैसले के बाद केंद्र सरकार केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) अधिनियम में संशोधन करते हुए एक अध्यादेश लेकर आई, जिससे ईडी निदेशक के कार्यकाल को पांच साल बढ़ाने की शक्ति मिल गई. इस संबंध में संसद द्वारा एक कानून पारित किया गया था, जिसमें ईडी निदेशक के कार्यकाल को एक बार में एक वर्ष के लिए बढ़ाने की अनुमति दी गई थी, जो अधिकतम 5 वर्षों तक था.

(अतिरिक्त इनपुट-एजेंसी)

Last Updated : Jul 11, 2023, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details