दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

SC Goes Paperless: पेपरलेस हुआ SC, मुफ्त वाई-फाई सहित आधुनिक डिजाइन के बने कोर्ट रूम

ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद सोमवार से उच्चतम न्यायालय कागज रहित और आधुनिक डिजाइन वाले कोर्ट रूम के साथ फिर से खुल गया है. यहां मुफ्त वाई फाई सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाने लगी हैं, जिसका इस्तेमाल अदालत आने वाले अधिवक्ताओं से लेकर वादी तक कर सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 3, 2023, 12:27 PM IST

नई दिल्ली : ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद सोमवार से उच्चतम न्यायालय फिर से खुल गया है. इस बार कागज रहित और प्रौद्योगिकी-सक्षम व्यवस्था के साथ शुरू हुआ है. इस व्यवस्था में अधिवक्ताओं, वादियों और अन्य लोगों के लिए मुफ्त वाईफाई सुविधाएं भी शामिल हैं. शीर्ष अदालत के कोर्ट 1 से 5 में वाई-फाई की मुफ्त सुविधा उपलब्ध करायी गई है. यह जानकारी भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने दी.

कोर्ट में मुफ्त वाई-फाई सेवा : मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने सोमवार को घोषणा की कि शीर्ष अदालत ने कोर्ट 1-5 में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई है और जल्द ही इसे बार रूम में भी सक्षम किया जाएगा. मुख्य न्यायाधीश ने यह भी कहा कि अब से कोर्ट रूप में कागज रहित कार्यवाही होगी यानि कोई किताबें या कागज नहीं होंगे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे किताबों और कागजों पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं करेंगे.

आधुनिक डिजाइन में कोर्ट रूम :उच्चतम न्यायालय के कोर्ट रूम अब आधुनिका डिजाइन के नजर आने लगे हैं. अदालतों में अधिक स्क्रीन और उन्नत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधाओं सहित विभिन्न प्रौद्योगिकी सुविधाओं की स्थापना करायी गई, जिसके कारण शीर्ष अदालत के कक्ष आधुनिक डिजाइन के बन गए है. भारत के सर्वोच्च न्यायालय में ई-पहल के हिस्से के तहत कोर्ट में आने वाले अधिवक्ताओं, वादियों, मीडियाकर्मियों और अन्य हितधारकों के लिए मुफ्त वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

पढ़ें :Manipur Violence: सुप्रीम कोर्ट आज मणिपुर हिंसा से संबंधित याचिकाओं पर करेगा सुनवाई

इन कोर्ट में सुविधाएं उपलब्ध :वर्तमान में, यह सुविधा आज से मुख्य न्यायाधीश की अदालत सहित कोर्ट संख्या 2 से 5 तक उपलब्ध करायी गई है. इसमें कॉरिडोर और सामने प्लाजा, प्लाजा कैंटीन के सामने दोनों प्रतीक्षा क्षेत्र और प्रेस लाउंज- I और II शामिल हैं. यह सुविधा चरणबद्ध तरीके से अन्य सभी कोर्ट रूम और आसपास के क्षेत्रों, बार लाइब्रेरी-I और II, महिलाओं के बार रूम और बार लाउंज में भी विस्तारित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details