नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता को राहत मिल गई है. भारत के प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ (Chief Justice of India DY Chandrachud) की अगुवाई वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की अंतरिम जमानत तीन मार्च तक बढ़ा दी है (Supreme Court On Pawan Khera).मामला पीएम मोदी के नाम और उनके खिलाफ टिप्पणी का है.
न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला की पीठ खेड़ा द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें वह चाहते थे कि यूपी और असम जैसे विभिन्न राज्यों में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर संबद्ध किए जाएं. असम और यूपी राज्य ने मामले में जवाब दाखिल करने के लिए अदालत से समय मांगा. यूपी की ओर से पेश अतिरिक्त महाधिवक्ता गरिमा प्रसाद ने भी कहा कि इस मामले में जवाब दाखिल करेंगी. जिसके लिए अदालत ने मामले को स्थगित कर दिया.