दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

SC ने इंटरनेट पर पाबंदी के संबंध में दिशानिर्देश लागू करने से जुड़ी याचिका की खारिज - पाबंदी के संबंध में दिशानिर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने इंटरनेट शटडाउन से जुड़े एक मामले में अर्जी खारिज कर दी. शीर्ष कोर्ट ने कहा कि उसने इस मामले में नोटिस जारी करके गलती की है. SC dismisses plea, guidelines on internet shutdowns.

SC dismisses plea
इंटरनेट शटडाउन से जुड़ी याचिका खारिज

By PTI

Published : Dec 7, 2023, 9:43 PM IST

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने राज्य द्वारा लगाए जाने वाले इंटरनेट प्रतिबंध पर उसके द्वारा जारी वर्ष 2020 के दिशा-निर्देशों को लागू करने के अनुरोध वाली एक अर्जी गुरुवार को खारिज कर दी. न्यायमूर्ति बी.आर. गवई, न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति अरविंद कुमार की पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता के पास दिशा-निर्देशों को लागू कराने के लिए अन्य उपाय उपलब्ध हैं.

10 जनवरी, 2020 को उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और इंटरनेट पर व्यापार करने की स्वतंत्रता संविधान के तहत संरक्षित है. अदालत ने तब जम्मू-कश्मीर प्रशासन को इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाने के आदेशों की तुरंत समीक्षा करने का निर्देश दिया था.

अदालत ने कहा था कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत मिली प्रशासनिक शक्ति, जो चार या अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक लगाती है, का इस्तेमाल राय या शिकायत की वैध अभिव्यक्ति या किसी भी लोकतांत्रिक अधिकार के प्रयोग को दबाने के लिए नहीं किया जा सकता है. गुरुवार को सुनवाई के दौरान पीठ ने याचिकाकर्ता के वकील से कहा, 'हम निपटाए गए मामले को विविध आवेदनों के जरिए दोबारा शुरू करने की निंदा करते हैं. याचिका खारिज की जाती है.'

न्यायमूर्ति गवई ने कहा कि अदालत ने याचिका पर नोटिस जारी करके गलती की है. याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि शीर्ष अदालत द्वारा 10 जनवरी, 2020 के फैसले में जारी निर्देशों का अधिकारियों द्वारा पालन नहीं किया गया. शीर्ष अदालत ने 11 मई को विविध आवेदन पर नोटिस जारी किया था और केंद्र से जवाब मांगा था.

अपने जनवरी 2020 के फैसले में शीर्ष अदालत ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के अधिकारियों को इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने वाले सभी आदेशों की तुरंत समीक्षा करने का निर्देश दिया था और कहा था कि जो आदेश कानून के अनुरूप नहीं हैं, उन्हें रद्द किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में इंटरनेट की सीमित बहाली पर मणिपुर हाई कोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप करने से किया इनकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details