दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिसोदिया मानहानि मामले में मनोज तिवारी की याचिका SC में खारिज - मनोज तिवारी की याचिका

सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा सांसद मनोज तिवारी की याचिका को खारिज कर दिया. मनोज तिवारी ने दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें अदालत ने मनीष सोसिदिया द्वारा दायर मानहानि मामले में मनोज तिवारी के खिलाफ एक ट्रायल कोर्ट द्वारा जारी समन आदेश को खारिज कर दिया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 17, 2022, 10:55 AM IST

Updated : Oct 17, 2022, 12:48 PM IST

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता मनोज तिवारी की दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका को सोमवार खारिज कर दिया. दिल्ली उच्च न्यायालय ने तिवारी के खिलाफ एक आपराधिक मानहानि मामले में निचली अदालत के समन को रद्द करने से इनकार किया गया था. जस्टिस एस अब्दुल नजीर और न्यायमूर्ति वी. रामसुब्रमण्यम की पीठ ने हालांकि उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता की याचिका को स्वीकार कर लिया.

पीठ ने कहा, "हमने मनोज तिवारी की अपील को खारिज कर दिया है और विजेंद्र गुप्ता की अपील को इस आधार पर स्वीकार कर लिया है कि विधि आयोग की रिपोर्ट के पूर्व विवरण का ठीक से पता नहीं लगाया गया था." दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा नेताओं के खिलाफ कथित रूप से भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के लिए निजी मानहानि की शिकायत दर्ज की थी.

भाजपा नेताओं ने सिसोदिया द्वारा दायर आपराधिक मानहानि मामले में उन्हें और अन्य को आरोपी के रूप में तलब करने के निचली अदालत के 28 नवंबर, 2019 के आदेश को चुनौती दी है. सिसोदिया ने भाजपा नेताओं सांसद तिवारी, हंसराज हंस और प्रवेश वर्मा, विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा और गुप्ता तथा भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना के खिलाफ दिल्ली सरकार के स्कूलों की कक्षाओं के संबंध में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के लिए शिकायत दर्ज की थी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 17, 2022, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details