दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्व सैनिक को SC से राहत, अस्पताल को दिए एड्स का इलाज करने के निर्देश - sc directs for aids treatment

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने एक पूर्व सैनिक को राहत दी है. कोर्ट ने कैंट के बेस अस्पताल में उसका इलाज करने के निर्देश दिए हैं (sc directs for aids treatment of an ex serviceman). दरअसल पूर्व सैनिक की एड्स रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

sc directs for aids treatment
एड्स का इलाज करने के निर्देश

By

Published : Oct 20, 2022, 6:49 PM IST

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को दिल्ली के कैंट स्थित बेस अस्पताल (Base Hospital Delhi Cant) को निर्देश दिए हैं कि वह पूर्व सैनिक का इलाज करे. पूर्व सैनिक को एड्स है. उसे हर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

सीजेआई यूयू ललित और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी (CJI UU Lalit and Justice Bela M Trivedi) की पीठ पूर्व सैनिक की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसने आरोप लगाया था कि उसे एक सैन्य अस्पताल में खून चढ़ाने के दौरान एड्स हुआ था.

आज अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश होकर उन्होंने अपनी रिपोर्ट पेश की और कहा कि नाको (NACO) गाइडलाइन के अनुसार उन्हें एड्स है. पूर्व सैनिक ने कहा, 'पहले मेरी सीडी4 की संख्या 324 थी, अब कल यह 196 थी. 200 से नीचे ... इसलिए अब मैं एड्स का मरीज हूं, मेरा इलाज नहीं हो रहा है.'

उन्होंने अदालत से यह भी कहा कि जब दिल्ली कैंट में इलाज की सुविधा मांगी तो ऐसा नहीं किया गया. याचिकाकर्ता के अनुसार 2002 में खून चढ़ाया गया था. 2014 में उनका एचआईवी के लिए परीक्षण किया गया जिसके परिणाम नकारात्मक थे, लेकिन जब दोबारा जांच की गई तो जांच पॉजिटिव निकली.

कोर्ट ने उन्हें जांच और इलाज के लिए कल दिल्ली कैंट अस्पताल जाने को कहा. साथ ही उनका खर्चे की प्रतिपूर्ति करने का भी निर्देश दिया. अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख तक टेस्ट रिपोर्ट मांगी है. मामले की सुनवाई 22 नवंबर को होगी.

पढ़ें- स्नातकोत्तर चिकित्सा दाखिला: शीर्ष अदालत ने महाराष्ट्र में सेवारत कर्मियों का 20 प्रतिशत कोटा रखा बरकरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details