नई दिल्ली:सुप्रीम कोर्ट ने 2003 में कवयित्री मधुमिता शुक्ला की सनसनीखेज हत्या के दोषी उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की रिहाई पर रोक लगाने से शुक्रवार को इनकार कर दिया. मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला ने त्रिपाठी और उनकी पत्नी की रिहाई के खिलाफ शीर्ष अदालत का रुख किया था. अमरमणि त्रिपाठी इस मामले में 2007 से आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे. उत्तर प्रदेश सरकार ने एक आदेश में कहा कि जेल में उनके अच्छे आचरण के आधार पर उन्हें रिहा किया जाएगा.
उच्चतम न्यायालय ने कवयित्री मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि की रिहाई पर रोक लगाने से शुक्रवार को इनकार कर दिया. उत्तर प्रदेश जेल विभाग ने बृहस्पतिवार को राज्य की 2018 की छूट नीति का हवाला देते हुए अमरमणि त्रिपाठी की समय पूर्व रिहाई का आदेश जारी किया था, जो जेल में 16 साल पूरे कर चुके हैं.
न्यायमूर्ति अनिरूद्ध बोस और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने कवयित्री की बहन निधि शुक्ला की याचिका पर राज्य सरकार, त्रिपाठी और उनकी पत्नी को नोटिस जारी कर आठ सप्ताह के भीतर जवाब मांगा. अधिकारियों ने आदेश का हवाला देते हुए कहा कि जेल विभाग ने उनकी उम्र और अच्छे व्यवहार का भी हवाला दिया क्योंकि अमरमणि 66 साल के हैं और मधुमणि 61 साल की हैं.