नई दिल्ली :उच्चतम न्यायालय अब से राष्ट्रीय न्यायिक डेटा ग्रिड (एनजेडीजी) पर उपलब्ध होगा. एनजेडीजी ई-कोर्ट परियोजना के तहत एक ऑनलाइन मंच के रूप में बनाए गए जिला और अधीनस्थ न्यायालयों और उच्च न्यायालयों के आदेशों, निर्णयों और मामलों के विवरण का एक डेटाबेस है. प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार को अदालत की सुनवाई की शुरुआत में इसका ऐलान कर कहा, "यह एक छोटी सी घोषणा, जिसके कारण आज का यह दिन ऐतिहासिक बन गया है. यह एक अनोखा और सूचनाप्रद मंच है जिसे एनआईसी और उच्चतम न्यायालय की इन-हाउस टीम द्वारा विकसित किया गया है.
प्रधान न्यायाधीश ने कहा, "अब एक बटन के क्लिक पर आप लंबित मामलों और निपटारा किए गए मामलों की वास्तविक स्थिति की जानकारी, वर्षवार पंजीकृत और गैरपंजीकृत लंबित मामले, कोरम-वार तय किए गए मामलों की संख्या देख सकते हैं. एनजेडीजी पर डेटा उपलब्ध कराये जाने से न्यायिक क्षेत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हो पाएगी. सीजेआई ने कहा कि वर्तमान में 583 मामले तीन न्यायाधीशों की पीठ में लंबित हैं और वह जल्द ही उनकी सुनवाई के लिए अन्य पीठ गठित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर सीजेआई को बधाई दी. उन्होंने लिखा, "सुप्रीम कोर्ट और सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ जी द्वारा प्रशंसनीय कदम. प्रौद्योगिकी के इस तरह के उपयोग से पारदर्शिता बढ़ेगी और हमारे देश में न्याय वितरण प्रणाली में वृद्धि होगी."