नई दिल्ली : मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना (Post-Matric Scholarship Scheme) के तहत पंजाब के अनुसूचित जाति के छात्रों (Scheduled Caste Students of Punjab) को होने वाली तकलीफों के मुद्दे पर कई नोटिस की अनदेखी करने के बाद, पंजाब सरकार ने गुरुवार को अपने तीन अधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) के अध्यक्ष विजय सांपला (Vijay Sampla) के सामने अपना मामला पेश किया.
एनसीएससी के एक अधिकारी के मुताबिक, मुख्यालय में तीन घंटे की सुनवाई में पी. श्रीवास्तव (आईएएस, प्रधान सचिव, सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक विभाग), रमेश कुमार गंता (आईएएस, प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा) और सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक विभाग के निदेशक एम.एस. जग्गी एनसीएससी के अध्यक्ष सांपला द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर नहीं दे सके.
ये भी पढ़ें : पायलट हो या पंजाब का सवाल, इस मंत्री ने दिए सबके जवाब...