दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

SC COLLEGIUM: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने तीन हाईकोर्ट के जजों के लिए 20 नामों की सिफारिश की - 3 हाईकोर्ट जजों के लिए 20 नाम सिफारिश

सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने तीन हाईकोर्ट- मद्रास हाईकोर्ट, इलाहाबाद हाईकोर्ट और कर्नाटक हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में प्रोन्नत के लिए 20 नामों की सिफारिश की है.

Etv BharatSupreme Court Collegium recommends names for High Court judges (file photo)
Etv Bharatसुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाईकोर्ट के जजों के लिए नामों की सिफारिश (फाइल फोटो)

By

Published : Jan 20, 2023, 7:35 AM IST

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 17 जनवरी, 2023 को हुई अपनी बैठक में उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के रूप में पदोन्नति के प्रस्ताव के लिए 20 नामों को मंजूरी दी है. इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति के प्रस्ताव के लिए 9 अधिवक्ताओं के नामों को मंजूरी दी गई है.

इन अधिवक्ताओं में प्रशांत कुमार सैयद कमर हसन रिजवी, मंजीवे शुक्ला, अनीश कुमार गुप्ता, नंद प्रभा शुक्ला, अरुण कुमार सिंह देशवाल, क्षितिज शैलेंद्र और विनोद दिवाकर शामिल हैं. मद्रास उच्च न्यायालय में पदोन्नति के प्रस्ताव के लिए पांच अधिवक्ताओं के नामों को मंजूरी दी गई है. इनमें अधिवक्ता वेंकटचारी लक्ष्मीनारायणन, लक्ष्मण चंद्रा विक्टोरिया गौरी, पिल्लईपक्कम बहुकुटुम्बी बालाजी, रामास्वामी नीलकंदन और कंधासामी कुलंदिवलू रामकृष्णन शामिल हैं.

मद्रास उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के रूप में पदोन्नति के प्रस्ताव के लिए तीन न्यायिक अधिकारियों के नामों को मंजूरी दी गई है जिसमें पेरियासामी वदमलाई, रामचंद्रन कलीमथी और के गोविंदराजन थिलाकावदी शामिल हैं. कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के लिए तीन अधिवक्ताओं के नामों को मंजूरी दी गई है जिसमें विजयकुमार अडागौड़ा पाटिल, राजेश राय कलंगला और ताजली मौलासब नदाफ शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Ram Setu national heritage status: रामसेतु को राष्ट्रीय विरासत स्मारक घोषित करने की प्रक्रिया जारी, केंद्र ने SC से कहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details