नई दिल्ली : दिल्ली से नोएडा तक लंबी दूरी तय करने में ट्रैफिक जाम की समस्या से परेशान महिला की याचिका पर केंद्र को नोटिस जारी किया गया है. एक से दूसरे स्थान तक की सड़कों को बाधा मुक्त सुनिश्चित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है.
जानकारी के मुताबिक, नोएडा की रहने वाली महिला का ऑफिस नोएडा में है लेकिन अपने मार्केटिंग जॉब के लिए उन्हें दिल्ली जाना पड़ता है.
दिल्ली से नोएडा तक की दूरी आमतौर पर सिर्फ 20 मिनट की होती है लेकिन अक्सर उन्हें दो घंटे लग जाते हैं. चूंकि वह एक सिंगल पैरेंट है और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्या भी है जिस कारण यात्रा में काफी वक्त लगना उनके लिए काफी परेशानी वाला है.