नई दिल्ली:भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ ने शुक्रवार को श्रवण बाधित वकीलों और वादियों को न्यायिक कार्यवाही को समझने में मदद के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक सांकेतिक भाषा दुभाषिया की नियुक्ति की घोषणा की. सीजेआई ने कार्यवाही की शुरुआत में कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने आज एक दुभाषिया नियुक्त किया है.' एक वकील ने कहा, 'यह एक ऐतिहासिक क्षण है.' सीजेआई ने कहा कि वह संविधान पीठ की सुनवाई के लिए एक सांकेतिक भाषा दुभाषिया रखना चाहते हैं.
मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ ने 22 सितंबर को विकलांग व्यक्तियों (PwD) के अधिकारों से संबंधित एक मामले में सांकेतिक भाषा दुभाषिया सौरव रॉय चौधरी के माध्यम से श्रवण-बाधित वकील सारा सनी की सुनवाई की. वकीलों और बार निकायों ने इस तथ्य की सराहना की थी कि सुप्रीम कोर्ट ने एक श्रवण-बाधित वकील को सांकेतिक भाषा दुभाषिया के माध्यम से एक मामले पर बहस करने की अनुमति दी.