बेंगलुरु :उच्चतम न्यायालय ने कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी की जमानत याचिका को अगले सप्ताह तक के लिए स्थगित कर दिया है. रागिनी को ड्रग डीलिंग केस के आरोपों में पिछले साल चार सितंबर को गिरफ्तार किया गया था.
अभिनेत्री ने जमानत की अर्जी लगाई थी. सुप्रीम कोर्ट ने 19 जनवरी तक जमानत याचिका स्थगित कर दी है.
वहीं कन्नड़ अभिनेत्री संजना गलरानी को कर्नाटक हाई कोर्ट से पिछले साल 11 दिसंबर को जमानत मिल चुकी है. संजना को भी मादक पादार्थों के इस्तेमाल मामले में गिरफ्तार किया गया था. अभिनेत्री को 85 दिनों के बाद जमानत मिली है. संजना को जमानत मेडिकल कारणों पर मिली थी. हाई कोर्ट ने तीन लाख रुपये के मुचलके पर संजना को जमानत दी है. इसके साथ कोर्ट ने आदेश दिया है कि संजना को जांच अधिकारी के साथ सहयोग करना होगा और महीने में दो बार उनके समक्ष पेश होना होगा.
पढ़ें : सैंडलवुड ड्रग्स केस : पूर्व मंत्री का बेटा आदित्य अल्वा गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले के संबंध में अब तक हाई-प्रोफाइल पार्टी प्लानर वीरेन खन्ना, कथित ड्रग पैडलर्स लुम पीपर सांबा, राहुल टोंस, प्रशांत रांका और नियाज को गिरफ्तार कर चुकी है.