नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 22 सितंबर 2022 को परिवीक्षाधीन अधिकारियों (SBI PO Recruitment 2022) की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को अनलॉक कर दिया है. ग्रेजुएट स्टूडेंट्स बैंक की आधिकारिक वेबसाइट यानी sbi.co पर आखिरी तारीख 12 अक्टूबर 2022 से पहले खुद को रजिस्टर कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद, प्रारंभिक परीक्षा 17, 18, 19 और 20 दिसंबर 2022 को आयोजित की जाएगी. एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स को एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा और उसके बाद साइकोमेट्रिक टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.
बैंक साल 2022 के लिए लगभग 1673 वैकेंसी को भर रहा है. एसबीआई पीओ 2022 के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडे्टस के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और उनकी आयु 30 साल या उससे कम होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के लिए अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है. अन्य जरूरी जानकारी आप यहां चेक कर सकते हैं. स्टेट बैंक द्वारा जारी एसबीएआइ पीओ नोटिफिकेशन 2022 के मुताबिक कुल 1673 पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु प्रक्रिया का आयोजन किया जाना है.