मुंबई : एसबीआई चेयरमैन ने साफ तौर पर कहा है कि अडाणी समूह द्वारा ऋण प्रतिबद्धताएं पूरी करने को लेकर हमें कोई चुनौती नहीं दिखती है. उन्होंने कहा कि हमने समूह को शेयरों के बदले कोई कर्ज नहीं दिया हैं. उन्होंने यह भी कहा कि एसबीआई ने जितना लोन दिया है, उनमें से अडाणी के पास हिस्सेदारी एक फीसदी से भी कम है, यानी 0.9 फीसदी.
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि अडाणी समूह की कंपनियों को उसने करीब 27,000 करोड़ रुपये का कर्ज दिया हुआ है जो कुल वितरित ऋणों का सिर्फ 0.9 प्रतिशत है. चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा कि बैंक की ऐसी धारणा नहीं है कि अडाणी समूह अपनी कर्ज देनदारियों को पूरा करने में किसी तरह की चुनौती का सामना कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एसबीआई ने इस समूह को शेयरों के एवज में कोई कर्ज नहीं दिया है.
खारा ने कहा कि अडाणी समूह की परियोजनाओं को कर्ज देते समय भौतिक संपत्तियों एवं समुचित नकदी प्रवाह को ध्यान में रखा गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस समूह का बकाया कर्ज चुकाने का रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है. अडाणी समूह के शेयरों में पिछले कुछ दिनों में आई भारी गिरावट के बीच कर्जदाता संस्थानों पर असर पड़ने की आशंका के बीच एसबीआई प्रमुख ने कहा कि समूह ने कर्ज को पुनर्वित्त करने का कोई अनुरोध नहीं किया है.
इससे पहले देश के सबसे बड़ा ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक ने बताया कि उनका चालू वित्त वर्ष (2022-23) की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में शुद्ध लाभ 62 प्रतिशत बढ़कर 15,477 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एसबीआई का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ बढ़कर 14,205 करोड़ रहा है, जो पिछले साल समान अवधि में 8,432 करोड़ रुपये और इससे पिछली जुलाई-सितंबर तिमाही में 13,265 करोड़ रुपये रहा था.