दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सावन में अब तक बाबा विश्वनाथ के दरबार में 63 लाख भक्तों ने लगाई हाजिरी, जानिए हर सोमवार कितने भक्त आ रहे - बाबा विश्वनाथ दर्शन

वाराणसी में सावन के चारों सोमवार का आंकड़ा जोड़कर देखें तो केवल सेमवार के दिन ही 22 लाख से अधिक भक्तों ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए. वहीं, सावन मास में अब तक 63 लाख भक्तों ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए हैं.

वाराणसी
वाराणसी

By

Published : Aug 1, 2023, 7:28 AM IST

Updated : Aug 1, 2023, 11:44 AM IST

वाराणसी:देवाधिदेव महादेव का प्रिय माह सावन और उनके खास दिन सोमवार को बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी-लंबी कतार लगती हैं. वहीं, अधिमास के कारण इस साल दो महीने तक चलने वाले सावन में 8 सोमवार पड़ रहे हैं. पहले 4 सोमवार के अलग-अलग आंकड़ों को जोड़ दें तो केवल सोमवार के दिन ही 22 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ की चौखट पर हाजिरी लगा चुके हैं, जबकि श्रावण माह में अब तक लगभग 63 लाख शिवभक्त श्री विशेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर चुके हैं. योगी सरकार द्वारा दर्शन की अच्छी व्यवस्था और सुविधाओं के विस्तार के कारण हर साल की अपेक्षा इस बार धाम में भक्तों का प्रवाह बढ़ा है.

सावन के सोमवार में भक्तों के आने का आंकड़ा

50 हजार स्क्वायर मीटर में विस्तारित श्री काशी विश्वनाथ धाम इन दिनों हर-हर महदेव और बोल बम के जयघोष से गूंज रहा है. काशी विश्वनाथ धाम की नव्यता और भव्यता लोगों को खूब भा रही है. बाबा के प्रांगण में खाने-पीने, रहने और जन सुविधाओं की समुचित व्यवस्था भी भक्तों को दरबार तक खींच ला रही है. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि सावन में काशी पुराधिपति शिव की नगरी सावन में भक्तों से बम-बम है. भक्तों के बीच बढ़ रही सुविधाओं के बाद लगातार मंदिर में भक्तों की संख्या में इजाफा हो रहा.

वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ की पूजा

उन्होंने बताया कि सोमवार को बाबा के दर्शन के लिए भक्त रविवार की शाम से ही कतार में लगने लगे थे. भक्तों की कतार मंदिर प्रांगण के बाहर दूर तक दिख रही थी. सावन में जहां एक तरफ शिवभक्तों का महाकुंभ काशी विश्वनाथ धाम में लग रहा है. वहीं, शहर के अन्य प्रमुख शिव मंदिरों में भी भक्तों की अनवरत कतार लग रही है. इनमें बीएचयू स्थित विश्वनाथ टेंपल, महामृत्युंजय मंदिर, तिलभांडेश्वर मंदिर, कर्दमेश्वर मंदिर और मार्कण्डेय महादेव मंदिर में शिवभक्तों की भारी भीड़ रही. सभी मंदिरों पर शिवभक्तों की सुविधाओं और सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं.

बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए उमड़े भक्त

चौथे सोमवार को शाम 7 बजे तक 5 लाख 5 हजार लोगों ने दर्शन किए, पहले सोमवार को रात 12 बजे तक 5 लाख 15 हजार, दूसरे सोमवार को 6 लाख 9 हजार और तीसरे सोमवार को 5 लाख 87 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में पहुंचकर दर्शन-पूजन किया था. चारों सोमवार को मिलाकर 22,16,000 (चौथे सोमवार का आंकड़ा शाम 7 बजे तक का है.) भक्तों ने विश्वनाथ धाम में पहुंचकर अपनी आस्था को प्रकट किया.

यह भी पढ़ें:सावन अधिक मास पूर्णिमा पर बने हैं दो खास योग, जानिए इस पूर्णिमा का मुहूर्त-महत्व और पूजा विधि


Last Updated : Aug 1, 2023, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details