नई दिल्ली :सावन 2023 के महीने में अबकी बार सोमवती अमावस्या का विशेष संयोग बनने जा रहा है. सावन महीने के दूसरे सोमवार के दिन सोमवती अमावस्या का यह दुर्लभ संयोग देखा जा रहा है. इसलिए इस दिन भोलेनाथ की पूजा के साथ साथ पौधारोपण व वृक्षों की पूजा का आयोजन किया जा सकता है.
आपको बता दें कि सावन माह की अमावस्या को हरियाली अमावस्या भी कहा जाता है. हमारे हिन्दू धर्म के पुराणों में इस दिन पर्यावरण संरक्षण की बात कही जाती है तथा लोग इस दिन महादेव के साथ-साथ पितरों की पूजा कर पौधारोपण किया करते हैं, क्योंकि हमारे हिंदू धर्म में वृक्षों को भी भगवान का स्वरूप माना जाता है और अलग-अलग समय पर अलग-अलग वृक्षों व पौधों की पूजा की जाती है.
इस साल हरियाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या भी होगी और ये सावन के दूसरे सोमवार अर्थात् 17 जुलाई 2023 को पड़ रही है. इस दिन सावन महीने का दूसरा सोमवार भी पड़ने के कारण इसकी महत्ता और भी बढ़ गयी है. इस दिन शिव के साथ-साथ पेड़ पौधों की पूजा होगी.