नई दिल्ली :वैसे अगर देखा जाए हिंदू धर्म के कैलेंडर के हिसाब से हर माह मासिक शिवरात्रि आती है. पर सावन माह की शिवरात्रि का खास महत्व है. अबकी बार सावन में दो मासिक शिवरात्रि का संजोग बन रहा है. मासिक शिवरात्रि का पर्व हर महीने की चतुर्दशी तिथि के दिन मनाया जाता है. हर माह में मासिक शिवरात्रि शिव भक्तों के लिए पूजा पाठ करने और भगवान भोलेनाथ की कृपा पाने का एक खास मौका लेकर आती है.
ऐसे में आपको जानने की जरूरत है कि मासिक शिवरात्रि कब-कब पड़ेगी और इस दौरान अगर आपको कोई व्रत व पूजन करना है तो उसका मुहूर्त व समय क्या होगा.
आपको ज्ञात है कि सावन का महीना 4 जुलाई 2023 से शुरू हो चुका है और सावन के महीने की पहली मासिक शिवरात्रि 15 जुलाई 2023 को पड़ने जा रही है. वहीं सावन की दूसरी शिवरात्रि का व्रत 14 अगस्त 2023 को रखा जाएगा. सावन के महीने में इस बार अधिकमास होने की वजह से दो मासिक शिवरात्रियों का संयोग बन रहा है. इसलिए अबकी बार