दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सावन में इस बार वीआईपी नहीं ले पाएंगे बाबा विश्वनाथ के दर्शन का लाभ, जानिए क्यों

वाराणसी में सावन की तैयारियां जोरों पर हैं. सावन की शुरुआत 4 जुालई से है. अधिकारियों ने बताया कि सावन के सोमवार पर स्पर्श दर्शन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.

सावन
सावन

By

Published : Jun 28, 2023, 8:59 AM IST

वाराणसी: 4 जुलाई से सावन की शुरुआत होने जा रही है और सावन की शुरुआत के पहले देवा दी देव महादेव काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में सावन की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में इस बार आने वाली भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए अधिकारियों ने फुलप्रूफ प्लान तैयार किया है. इसमें मंदिर में सावन के सोमवार के दौरान वीआईपी दर्शन पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही डायवर्जन प्लान लागू करने के अलावा फुलप्रूफ सुरक्षा का प्लान तैयार किया गया है.

सावन के सोमवार को लेकर मंडलायुक्त ने श्री काशी विश्वनाथ धाम में मंगलवार दोपहर एक बैठक की. इसमें सावन में देश भर से आने वाले दर्शनार्थियों के दर्शन और सुरक्षा के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की. मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि सावन के सोमवार पर स्पर्श दर्शन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. मंगला आरती को छोड़कर किसी भी आरती और शुगम दर्शन का टिकट नहीं काटा जाएगा. सभी दर्शनार्थियों को अलग-अलग मार्ग से प्रवेश देकर उसी मार्ग से वापस निकलने की व्यवस्था की जाएगी.

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि गंगा की ओर से आने वाले दर्शनार्थियों को गर्भगृह के पूर्वी द्वार पर, मैदागिन की तरफ से आने वाले दर्शनार्थियों को गर्भगृह के उत्तरी द्वार पर, सरस्वती फाटक की तरफ से आने वाले दर्शनार्थियों को गर्भ गृह के दक्षिणी द्वार पर और ढूंढीराज गली की तरफ से आने वाले दर्शनार्थियों को गर्भगृह के पश्चिमी द्वार से बाबा का दर्शन प्राप्त होगा. मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा कि अधिक मास होने के चलते इस बार सावन करीब 2 महीने का है. ऐसे में देशभर से श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने के लिए काशी पहुंचेंगे. इसलिए सभी अधिकारी दर्शन कराने की जगह श्रद्धालुओं की सुविधा और व्यवस्थाओं पर ध्यान रखेंगे. सावन के सोमवार के दिन मैदागिन और गोदौलिया की तरफ से कोई भी वाहन मंदिर की तरफ नहीं आएंगे. इसके लिए सभी विभागों को पत्र लिखकर वीआईपी दर्शन न करने की सूचना जारी करने का निर्देश दिया गया.

पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने कहा कि बैरिकेडिंग की व्यवस्था और पीएस सिस्टम की व्यवस्था बहुत ही सही तरीके से करा ली जाए. दर्शनार्थियों के लिए पेयजल और घाट की तरह से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बैरिकेडिंग कराया जाय. मंडलायुक्त ने चिकित्सा विभाग को परिसर के अंदर चार जगह इमरजेंसी चिकित्सा कैंप लगाने का निर्देश दिया, वही दिव्यांगों और वृद्धजनों के लिए ई रिक्शा चलाने का भी निर्देश दिया.

सावन को देखते हुए सुरक्षा इंतजाम भी पुख्ता किए गए हैं. डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि 4 जुलाई से 31 अगस्त तक चलने वाले सावन के मेले की पुलिस सुरक्षा को लेकर 5 जोन, 12 सेक्टर और 24 सब सेक्टर में बांटा गया है. प्रत्येक जोन में एक एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी, सेक्टर में डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी और सब सेक्टर में निरीक्षक और उप निरीक्षक रैंक के अधिकारी को प्रभारी बनाया गया है.

उन्होंने बताया कि पुलिस जवानों के अलावा पीएसी और आरएएफ की एक्स्ट्रा टुकड़ियां भी मेला स्थल में मौजूद रहेंगी. सोमवार के दिन विशेष सुरक्षा चक्र बनाया जाएगा. इसके आलावा पूरे मेला स्थल की निगेहबानी सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से की जाएगी. कावंरियों के रूट पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जा रही है, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

डीसीपी आरएस गौतम ने बताया कि महादेव के धाम में सभी भक्त समान हैं. ऐसे में श्रद्धालु और वीवीआईपी के लिए बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए गोदौलिया और मैदागिन से मंदिर के लिए चार पहिया और दो पहिया वाहन लेकर जाना प्रतिबंधित रहेगा. जिस दिन भीड़ कम होगी, उस दिन की व्यवस्था उसके अनुरूप तय की जाएगी.

यह भी पढ़ें:लखनऊ में बकरीद पर रूट डायवर्जन, घर से निकलने से पहले जान लें 29 जून की ट्रैफिक व्‍यवस्‍था

ABOUT THE AUTHOR

...view details