हैदराबाद: जिन लोगों के पास पैसा है वो इसी उधेड़बुन में रहते हैं कि कैसे उनकी संपत्ति में इजाफा हो. वो अपने पैसे को बढ़ाने के विकल्प ढूंढते रहते हैं. यहां होती है शेयर बाजार की एंट्री, अगर हम शेयर ब्रोकर्स की सलाह से निवेश करते हैं तो फायदा होता है. दरअसल हाल के दिनों में शेयर बाजार में निवेश काफी बढ़ा है, जिससे लोगों को फायदा भी हुआ है. इसे देखकर कई और लोग भी शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं. जबकि जिनके पास पैसा नहीं है, वो शेयर बाजार से मुनाफा बनाने के चक्कर में निवेश के लिए उधार ले रहे हैं. लेकिन शेयर बाजार विशेषज्ञ तुम्मा बलराज का कहना है कि ऐसा करना आपको मुश्किल में डाल सकता है. सवाल है कि क्या है निवेश के लिए बेहतर विकल्प ? (which is better investment option ?) बचत या उधार (Savings or Borrowing) ऐसे में इन दोनों विकल्पों को देखते हुए निवेशक क्या करें (what should investors do ?)
शेयर बाजार के जानकार लोगों को निवेश करने की सलाह तो देते हैं लेकिन उधार लेकर निवेश ना करें. एक्सपर्ट का मत है कि अपने पैसे का निवेश करें, उधार लेकर निवेश करना सही नहीं है. आइये जानते हैं कि क्यों ?
नरेश पूछते हैं कि "मैं 24 साल का हूं और हाल ही में नौकरी मिली है. मैं 75 लाख रुपये की टर्म पॉलिसी लेना चाहता हूं. इसके अलावा, हर महीने 10,000 रुपये का निवेश करने का भी विचार है. अगले 15 सालों के लिए मेरी वित्तीय योजना क्या होनी चाहिए ?
आप पर निर्भर लोगों को वित्तीय सुरक्षा देने के लिए टर्म पॉलिसी एक अच्छा आइडिया है. पॉलिसी लेते वक्त ये सुनिश्चित करें कि पॉलिसी की राशि आपकी वार्षिक आय का 10 से12 गुना हो. इस राशि को विभाजित करने का प्रयास करें और भुगतान का इतिहास देखकर इसे दो अच्छी कंपनियों से लें. इसके अलावा, व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा और विकलांगता बीमा पॉलिसी चुनें. अगर आपके पास हेल्थ इंश्योरेंस नहीं है तो ले लें. एक एसआईपी (SIP) के जरिये अलग-अलग म्यूचुअल फंड में 10,000 रुपये का निवेश करें. थोड़ा जोखिम है, लेकिन लंबे समय में अच्छे रिटर्न की संभावना है. अगर आप 15 साल के लिए हर महीने 10,000 रुपये का निवेश करते हैं तो आपको 12% के अनुमानित रिटर्न के साथ लगभग 44,73,565 रुपये मिल सकते हैं. आमदनी बढ़ने के साथ-साथ अपना निवेश बढ़ाते रहें.
महिपाल पर्सनल लोन लेकर शेयर्स में निवेश करना चाहते हैं और पर्सनल लोन पर ब्याज प्रतिवर्ष 13 फीसदी है. वो कहते हैं कि मुझे पता चला कि अगर हम शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो हमें अधिक रिटर्न मिलेगा, क्या ये सच है ? अगर हां, तो क्या सावधानियां बरतनी चाहिए ?