हैदराबाद: आपके दोस्त, साथी, रिश्तेदार या आस-पास ऐसे लोग भी होंगे जो कुछ ही दिनों में अपनी तनख्वाह खर्च कर देते हैं और फिर बाद में कई दिक्कतों का सामना करते हैं. खासकर महीने के आखिर में पैसे की दिक्कत कई लोग झेलते हैं. ये सब वित्तीय कुप्रबंधन (Financial mismanagement) यानी पैसे को बिना प्लानिंग किए खर्च करने से होता है. इसलिये तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए कुछ पैसे बचाना बहुत जरूरी है. ऐसे खर्चीले लोगों को बचत के टिप्स की जरूरत होती है (saving tips for spendthrifts)
हर व्यक्ति पैसा कमाने के लिए कड़ी मेहनत करता है लेकिन इस मेहनत की कमाई को बचाने में कुछ लोग दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं. महीने की आय या सैलरी को कुछ ही दिनों में खर्च कर देते हैं और जेब खाली होने पर खुद को मुश्किलों में घिरा पाते हैं. इस तरह की परेशानियां सिर्फ और सिर्फ प्लानिंग के अभाव में पेश आती हैं. इस समस्या से निजात पाने के लिए आपको बचत के कुछ टिप्स (saving tips) देते हैं.
गैर जरूरी चीजों की खरीदारी से बचें (Avoid buying non-essential items)
लोगों को अलग-अलग तरह की चीजों पर पैसा खर्च करने की आदत होती है. कुछ शौक या पसंद की वजह से चीजें खरीदते हैं तो कुछ बाहर खाना खाने पर पैसा खर्चते हैं. पैसा खर्च करने की इस तरह की आदतें धीरे-धीरे बुराइयों में बदल जाती हैं. लोगों के इस तरह की अनावश्यक चीजों पर खर्च करने की आदत उन्हें खाली हाथ रखती है यानी उनका बचत से कोई सरोकार नहीं रहता. इस तरह के अनावश्यक खर्च की आदतें उन्हें उधार लेने पर मजबूर करती हैं, जो धीरे-धीरे आदत बन जाती हैं. ऐसी शर्मनाक स्थिति से बचने के लिए बेहतर होगा कि अपनी आदतों को बदलें और इस तरह के अनावश्यक खर्च से बचें. इस तरह बेवजह अनावश्यक चीजों पर खर्च करने की आदत से छुटकारा मिलते ही आपको बचत होने लगी और जिन दिनों के लिए आप उधार पर निर्भर रहते थे, उन दिनों में भी आपके पास कैश होगा.
बचत को आदत बनाएं (Make saving a habit)
खास तौर पर पैसा बचाने के लिए अपनी कमाई में से एक निश्चित राशि बचत के लिए तय करें. सैलरी या आय होने पर वो निर्धारित हिस्सा अलग कर लें और बाकी बचे पैसे से अपने खर्चों को पूरा करने की योजना बनाएं. बचत की राशि को बैंक खाते या फिक्सड डिपॉजिट समेत अन्य बचत योजनाओं में जमा करवा सकते हैं.