कवरत्ती:सोमवार को प्रफुल खोड़ा पटेल ( Praful Khoda Patel) द्वारा किए जाने वाले लक्षद्वीप दौरे के खिलाफ में लक्षद्वीप बचाओ फोरम (The Save Lakshadweep Forum) 'काला दिवस' मना रहा है. पिछले कुछ दिनों से लक्षद्वीप प्रशासक प्रफुल खोड़ा पटेल के खिलाफ उनके द्वारा शुरू किए गए नए सुधारों को लेकर हंगामा हो रहा है. लोगों का आरोप है कि नए सुधार द्वीपवासियों के हितों के खिलाफ हैं.
लोग लक्षद्वीप प्रिवेंशन ऑफ एंटी-सोशल एक्टिविटी रेगुलेशन (Lakshadweep Prevention of Anti-Social Activities Regulation), लक्षद्वीप एनिमल प्रिजर्वेशन रेगुलेशन (Lakshadweep Animal Preservation Regulation) और लक्षद्वीप पंचायत रेगुलेशन (Lakshadweep Panchayat Regulation) 2021 जैसे मसौदे कानूनों का विरोध कर रहे हैं.