छिंदवाड़ा। सतपुड़ा के जंगलों में बसा आदिवासी अंचल तामिया का सावरवानी गांव इन दिनों दुनिया भर में चर्चाओं में है. मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की पहल पर विकसित किए गए होम स्टे दुनिया भर के पर्यटकों की पहली पसंद बन गये हैं. जिसके चलते अब इस गांव को विश्व स्तर के सम्मान से नवाजा जाएगा. सावरवानी को विश्व स्तर पर इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पांसिबल टूरिज्म आई.सी.आर.टी. के रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म अवॉर्ड्स 2023 से 30 सितंबर को नई दिल्ली में बीएलटीएम ट्रेड शो के दौरान समारोह में सम्मानित किया जायेगा.
सर्वोत्तम सकारात्मक पर्यटन क्षेत्र के लिए दिया जा रहा अवार्ड: यह अवार्ड सर्वोत्तम सकारात्मक पर्यटन क्षेत्र के लिए दिया जा रहा है. अतिरिक्त कलेक्टर केसी बोपचे ने बताया कि मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के माध्यम से सावरवानी को पर्यटन ग्राम के रूप में विकसित करते हुये यहां 10 होम स्टे बनवायें जा रहे हैं, जिसमें 5 का काम कम्प्लीट हो चुका है. जो अब देश-विदेश के पर्यटकों के लिए बहुत ही आकर्षण का केंद्र है. सावरवानी ने विश्व स्तर पर इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म के रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म अवॉर्ड्स 2023 में अपना परचम लहराया है. टूरिज्म बोर्ड के ग्रामीण पर्यटन परियोजना के अंतर्गत छिंदवाड़ा जिले के सावरवानी को इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पांसिबल टूरिज्म द्वारा अवार्ड से नवाजा जायेगा. सावरवानी का प्रकृति के लिए सर्वोत्तम सकारात्मक पर्यटन श्रेणी में नामांकन किया गया था.
चार देशों के पर्यटन स्थल का किया गया चयन:रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म अवॉर्ड्स 2023 पुरस्कारों को चार क्षेत्रों अफ्रीका, भारत, लैटिन अमेरिका और शेष विश्व में विभाजित किया गया है. प्रत्येक क्षेत्र के विजेता को नवंबर में होने वाले वैश्विक पुरस्कारों के लिए चयन किया जायेगा. मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने विलेज वेज संस्था के माध्यम से सावरवानी को पर्यटन ग्राम के रूप में विकसित किया है. जिससे स्थानीय स्तर पर ही लोगों को रोजगार मिल रहा है. प्रदेश शासन के पर्यटन व संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव व मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिवशेखर शुक्ला ने मई 2023 में सावरवानी दौरे के दौरान बताया था कि, भारत देश के साथ ही अभी तक 6 दूसरे देशों के विदेशी पर्यटक भी सावरवानी के होम स्टे में रह चुके हैं. उन्होंने कहा था कि सावरवानी का राष्ट्रीय बेस्ट टूरिज्म प्लेस प्रतियोगिता में शामिल होना छिंदवाड़ा जिले के लिये बहुत ही गौरव की बात है, जबकि मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड अभी तक इसे ट्रायल बेस पर मानकर चल रहा था, लेकिन यहां पर्यटकों से मिले फीडबैक के कारण सावरवानी को स्पर्धा में शामिल होने का मौका मिला है.
आदिवासी संस्कृति, मिलेट का भोजन और प्राकृतिक सुंदरता विदेशियों के लिए खास: सावरवानी गांव देशी-विदेशी पर्यटकों से गुलजार हो रहा है. कुछ दिन पहले यूके से आए टूरिस्ट होम स्टे में रुके हैं. विदेशी पर्यटक यहां की लोक संस्कृति से रूबरू हो रहे हैं और लोकल खान-पान आदिवासी संस्कृति, और प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर सावरवानी के आसपास के पहाड़ और जंगल विदेशियों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. देसी तरीके से चूल्हे में पकाया गया खाना गांव की आदिवासी संस्कृति के तरीके से मेहमान का स्वागत और खास तौर पर आदिवासी गांव में होने वाला शैला डांस यहां की खासियत है. जो लोगों को काफी पसंद आता है. कई बार तो विदेशी सैलानी यहां पर आदिवासियों के साथ झूमते नजर भी आए हैं. खास तौर पर मोटे अनाज से कोदो कुटकी से बने कई प्रकार की डिश और बालर की दाल के अलावा महुआ की कुकीज और खीर यहां की विशेष पहचान है.