कोलकाता: सऊदी एयरलाइंस के एक मालवाहक विमान का शनिवार को हवा में ही शीशे में दरार आने के बाद कोलकाता हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा. रात 11 बजकर 37 मिनट पर विमान नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतारा गया.
विमान के पायलट द्वारा सहायता के लिए अलर्ट जारी करने और विमान के विंडशील्ड में हवा के बीच में दरार पड़ने की सूचना देने के बाद आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति दी गई. एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, लैंडिंग से पहले एयरपोर्ट ने सभी जरूरी इंतजाम कर लिए थे.
जेद्दा से हांगकांग जा रहे मालवाहक विमान की दमदम हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग की गई. विमान की शनिवार सुबह 11 बजकर 37 मिनट पर कोलकाता हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग हुई. मालूम हो कि विमान में चार लोग सवार थे. बीच हवा में विमान का शीशे में दरार आने के कारण पायलट ने कोलकाता एटीसी से संपर्क किया. कोलकाता एटीसी ने उन्हें इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति दी. तभी दमदम हवाईअड्डे पर विमान की आपात लैंडिंग की गई.