दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हज 2021 : तीर्थ यात्रियों के लिए कोविड टीका लगवाना जरूरी - कोविड टीका लगवाना जरूरी

सऊदी अरब ने इस साल हज के लिए आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों के लिए कोरोना टीका लगवाना जरूरी कर दिया है. सऊदी में हज के लिए जाने वाले सभी यात्रियों को वैक्सीन के साथ-साथ हज यात्रा का परमिट प्राप्त करने के लिए एक मुख्य शर्त भी है. बिना वैक्सीन के किसी को भी इस साल हज करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

हज 2021
हज 2021

By

Published : Mar 4, 2021, 7:37 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 9:44 PM IST

जयपुर :साल 2020 में वैश्विक महामारी कोरोना का हर क्षेत्र में असर नजर आया था, जिसका असर पवित्र सफर हज पर भी हुआ था. भारत से लोग हज के सफर पर नहीं जा पाए थे. सऊदी अरब सरकार ने साल 2021 में हज को लेकर गाइडलाइन जारी की है.

राजस्थान हज वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से जारी प्रेस नोट के मुताबिक, सऊदी सरकार के अनुसार इस बार जो-जो यात्री हज के सफर पर आएंगे. उन सभी लोगों को कोरोना का टीका लगवाना अनिवार्य होगा. इतना ही नहीं वैक्सीन लगवाने का सर्टिफिकेट भी सऊदी सरकार को दिखाना होगा.

राजस्थान हज वेलफेयर सोसाइटी का पत्र

राजस्थान हज वेलफेयर सोसाइटी के महासचिव हाजी निजामुद्दीन ने बताया कि सऊदी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री की जानिब से जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसमें कोरोना वैक्सीन को अनिवार्य बताया गया है. उन्होंने कहा, कितने लोग इस बार हज पर जाएंगे और इसके अलावा और क्या-क्या गाइडलाइन रहेगी. इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है.

राजस्थान हज वेलफेयर सोसाइटी का पत्र

उन्होंने कहा कि हम यह मांग करते हैं कि जल्द से जल्द हज 2021 को लेकर जरूरी सभी गाइडलाइन को जारी की जाए, ताकि हज यात्री उसके अनुसार अपनी तैयारी कर सकें. उन्होंने बताया कि पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से भारत और अन्य देशों से लोग हज के सफर पर नहीं जा सके थे. लेकिन इस बार जिस तरह से बयान जारी किया गया है, उसके बाद यह कहा जा सकता है कि इस बार हज का सफर तो लगभग तय है.

खाने काबा

पढ़ें-केरल : चुनाव आयोग से कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र से प्रधानमंत्री की तस्वीर हटाने की मांग

बता दें कि इस बार राजस्थान के हज यात्रियों के लिए जयपुर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से फ्लाइट की सुविधा नहीं मिलेगा और राजस्थान के अलावा दूसरे प्रदेशों से लोग हज के सफर पर जा सकेंगे.

Last Updated : Mar 4, 2021, 9:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details