नई दिल्ली : सऊदी अरब के प्रधानमंत्री और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के अगले महीने भारत आने की उम्मीद है. सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि सऊदी क्राउन प्रिंस के 14 नवंबर को बाली (इंडोनेशिया) में जी20 शिखर सम्मेलन के लिए जाने के दौरान भारत का दौरा करने की संभावना है.
सऊदी पीएम मोहम्मद बिन सलमान अगले महीने भारत आएंगे - narendra modi in saudi arab
नवंबर में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भारत आएंगे. भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें आमंत्रित किया है.
सऊदी अरब के राजकुमार
उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत आ रहे हैं. यह एक दिन का दौरा होगा. इससे पहले, सऊदी ऊर्जा मंत्री अब्दुलअजीज बिन सलमान ने पिछले सप्ताह भारत का दौरा किया था. उसी वक्त ओपेक प्लस ने तेल उत्पादन में कटौती का निर्णय लिया था.
ये भी पढ़ें :सऊदी अरब के राजकुमार सलमान को देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया