दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ईडी की हिरासत में सत्येंद्र जैन, 11 दिनों से नहीं खा रहे अन्न !

आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया है कि बड़े भाई @SatyendarJain ने अन्न त्याग रखा है. वे रोज़ मंदिर जाकर ही अन्न खाते थे. आज 11 दिन से सिर्फ़ फल खा रहे हैं. ED ने केवल परेशान करने के लिए हिरासत में रखा हुआ है." सौरभ भारद्वाज ने लिखा है कि सत्येंद्र जैन बहुत मज़बूत इरादे वाले और ईश्वर में पूरी आस्था रखने वाले सत्येंन्द्र भाई के साथ लाखों लोगों की दुआ है.

satyendra-jain-is-on-fast-in-custody-of-ed
satyendra-jain-is-on-fast-in-custody-of-ed

By

Published : Jun 10, 2022, 6:56 PM IST

नई दिल्ली : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन अन्न नहीं ग्रहण कर रहे. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को ट्वीट कर यह सूचना साझा की है.


आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया है कि बड़े भाई @SatyendarJain ने अन्न त्याग रखा है. वे रोज़ मंदिर जाकर ही अन्न खाते थे. आज 11 दिन से सिर्फ़ फल खा रहे हैं. ED ने केवल परेशान करने के लिए हिरासत में रखा हुआ है." सौरभ भारद्वाज ने लिखा है कि सत्येंद्र जैन बहुत मज़बूत इरादे वाले और ईश्वर में पूरी आस्था रखने वाले सत्येंन्द्र भाई के साथ लाखों लोगों की दुआ है.

दरअसल, जैन धर्म के अनुयायी सत्येंद्र जैन की दिनचर्या रही है कि वह प्रतिदिन सुबह नित्यक्रिया से निवृत्त होने के बाद मंदिर जाते हैं. वहां से आने के बाद नाश्ता आदि कर अपने कामकाज की शुरुआत करते हैं. सूर्यास्त होने के बाद वह खाना नहीं खाते. आप विधायक सौरभ भारद्वाज का कहना है कि सरकारी विदेश दौरे के दौरान भी इनका यही रूटीन रहता है. उन्हें जानकारी मिली है कि ईडी की कस्टडी में होने के चलते मंदिर नहीं जा पा रहे हैं, जिसके चलते पिछले 11 दिनों से उन्होंने अन्न नहीं खाया है. ईडी की कस्टडी में अभी तक वे सिर्फ फल और पानी ले रहे हैं.

आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया.



राऊज एवेन्यू कोर्ट में गुरुवार को मनी लाउंड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन को पेश किया गया था. सत्येंद्र जैन को पांच दिनों के लिए और ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है. इस दौरान सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ने की भी खबर सामने आई थी. सत्येन्द्र जैन की ओर से वरिष्ठ वकील एन हरिहरन ने कहा था कि सत्येन्द्र जैन जांच में लगातार सहयोग कर रहे हैं. हरिहरन ने कहा था कि ईडी जो दलीलें दे रहा है वो 2017 में दाखिल चार्जशीट का दोहराव मात्र है. उस केस में एक इंच आगे नहीं बढ़ा गया है. 5-6 बार सत्येन्द्र जैन को बुलाया गया और वे जांच में शामिल हुए. हरिहरन ने कहा था कि सह-आरोपी कुछ भी कर सकता है उसके लिए आरोपी जिम्मेदार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details